Published On : Mon, May 17th, 2021

कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, नए केस 3 लाख से कम

लेकिन मौतें अभी भी 4 हजार पार

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन कोविड मरीजों के मरने वालों की संख्या अभी गिरावट नहीं आई है. देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि कोविड महामारी की चपेट में आए करीब 4100 मरीजों ने दम तोड़ा है.

Gold Rate
Tuesday 18 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,800 /-
Gold 22 KT 79,800 /-
Silver / Kg 96,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस सामने आए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं. जबकि महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 2,81,860
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,092
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,49,64,925
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,11,67,609
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,74,411

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या घटी है. साथ ही कोरोना संक्रमण की दर भी 16.98 प्रतिशत हो गई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत एक्टिव केस 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

दिल्ली में घटा पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 456 नए मामले आए और 262 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी गिरकर 10.40 फीसदी पर आ गया है, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. बता दें कि दिल्ली में 11 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 9.43 फीसदी थी. दिल्ली में अभी 62 हजार सात सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में कम नहीं हो रही मौतों की संख्या
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. हालांकि, प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बेहद चिंताजनक बना हुआ है. महाराष्ट्र में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 389 नए केस आए और एक दिन में कोरोना से 974 लोगों की मौत हुई. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1544 केस आए और 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के चार लाख 69 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

यूपी में कोरोना के 1 लाख 63 हजार के करीब एक्टिव केस
यूपी में कोरोना के 10 हजार 682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 24 हजार 837 मरीज ठीक हुए हैं. एक दिन में प्रदेश में कोरोना से 311 लोगों की जान गई है. उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक लाख 63 हजार के करीब एक्टिव केस हैं.

Advertisement