Published On : Mon, May 17th, 2021

Covid 19 New Medicine: कोरोना के खिलाफ मैदान में आया DRDO

Advertisement

, आज लॉन्च होगी एंटी कोविड दवा

कोरोना के खिलाफ जंग में अब DRDO भी उतर चुका है. डीआरडीओ की एंटी कोविड दवाई 2DG 17 मई यानी आज लॉन्च की जाएगी जो कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. इस बाबत रक्षामंत्री राजनाथ सिह आज इस दवाई की पहली खेप को हरी झंडी दिखाएंगे और इसे बाजार में जारी किया जाएगा.

Today’s Rate
Wed 4 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,700 /-
Gold 22 KT 71,300 /-
Silver / Kg 91,100/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

DRDO की माने तो 2DG (डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) को हैदराबाद स्थित रेड्डी लैब और इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंडी एलाइड साइंसेज ने मिलकर तैयार किया है. क्लीनिकल ट्रायल में सफल होने के बाद DCGI ने इस दवा के अपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. जानकारी के मुताबिक यह दवा सैशे में उपलब्ध होगी जो पाउडर के फॉर्म में होगा. इसे मरीजों को पानी में घोलकर पीना होगा.

दवा के फायदे
अधिकारियों के मुताबिक इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमितों के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बना रहेगा. मरीजों को ऑक्सीजन पर ज्यादा निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक जिन कोरोना मरीजों को ट्रायल के दौरान यह दवा दी गई थी, इसके अगले कुछ ही दिनों में उन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी.

Advertisement