नागपुर: महल स्थित सी.पी एंड बेरार कॉलेज में बी.कॉम के विद्यार्थियों को सेकंड ईयर में एडमिशन देने के और आवेदन स्वीकारने का आदेश नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु सिध्दार्थविनायक काणे ने दिए हैं. महल स्थित सीपी एन्ड बेरार कॉलेज में कई दिनों से बी.कॉम प्रथम वर्ष में पास विद्यार्थियों को सेकंड ईयर में एडमिशन तो दिया जा रहा था, लेकिन उनके परीक्षा के आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे थे.
नागपुर यूनिवर्सिटी के नियमनुसार 50 प्रतिशत विषयों में पास होने पर दूसरी क्लास में एडमिशन लेने और विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पात्र होता है.
बावजूद इसके बी.कॉम के विद्यार्थियों को कॉलेज में सेकंड ईयर में परीक्षा फॉर्म नकारे जा रहे थे. जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 50 के करीब विद्यार्थी ऐसे थे. जिनके फॉर्म स्वीकार नहीं हो रहे थे.
जानकारी के अनुसार कुछ विद्यार्थी पिछले वर्ष फेल हो गए थे. इसलिए उनको एडमिशन नहीं दिए गए थे. लेकिन इस बार विद्यार्थियों ने 6 से 7 विषय निकाले हैं. बावजूद इसके कॉलेज इनके फॉर्म स्वीकार करने से मना कर रहा था.