Advertisement
नागपुर : नागपुर महानगर पालिका चुनाव में प्रभाग 19 से भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है। इस प्रभाग से भाजपा के चारों प्रत्याशी विजयी हुए है। जीत के बाद नागपुर टुडे से बातचीत में मनपा ने नेता सत्ता पक्ष और प्रभाग 19 से पार्टी प्रत्याशी दयाशंकर तिवारी ने इस जीत को नागपुर में शुरू विकास कामो की बदौलत मिली कामियाबी बताया।
महानगर पालिका में अब पार्टी के 108 नगरसेवक पार्टी का प्रतिनिधत्व करेगे। इतिहास में मिली इस अभूतपूर्व सफ़लता के लिए तिवारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को श्रेय दिया। प्रभाग से ही पार्टी के अन्य उम्मीदवार दयाशंकर एडवोकेट संजय बालपांडे ने जनता के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोषा दिलाया।