Published On : Fri, Aug 10th, 2018

हनुमाननगर परिसर में 5 क्रिकेट सटोरिये गिरफ्तार

Advertisement

नागपुर: अजनी पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर बुधवार रात हनुमाननगर परिसर में स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा. 5 क्रिकेट सटोरिये पुलिस के हाथ लगे.

रिहायशी इलाके में चल रहे सटोरिये के अड्डे से स्थानीय नागरिक भी सकते में हैं. पकड़े गए आरोपियों में कमाल चौक निवासी शादाब शेख मरहूम अब्दुल बशीर (24), सोमवारी क्वार्टर निवासी शोएब नासिम खान (25), बड़ा ताजबाग निवासी जाकिर शेख जब्बार शेख (24), इफ्तेखार खान मुस्तफा खान (36) और राऊतनगर निवासी इम्तियाज शेख खुर्शिद शेख (28) का समावेश है.

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस को जानकारी मिली थी कि हनुमाननगर के स्पर्श अपार्टमेंट के फ्लैट क्र. 2 में कुछ युवकों ने डेरा डाला हुआ है. दिन में युवक यहां रहते हैं और रात में फ्लैट बंद करके निकल जाते हैं. खबर के आधार पर पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा. जिस समय पुलिस का छापा पड़ा पांचों आरोपी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वन डे पर खायवाली कर रहे थे.

पुलिस ने उनसे टीवी, 4 लैपटॉप, 6 मोबाइल, सेटअप बॉक्स सहित 2.20 लाख रुपये का माल जब्त किया. आरोपी किसकी लाइन पर खायवाली कर रहे थे इसका पता पुलिस लगा रही है. सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. डीसीपी नीलेश भरणे और एसीपी राजेंद्र धामनेरकर के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर एस.एस. संखे, पीएसआई वाय.वी. इंगले, हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ पाटिल, अनिल ब्राम्हणकर, शैलेश बड़ोदेकर, भगवती ठाकुर, मनोज कालसर्पे, आशीष राऊत और अमित धेनूसेवक ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement