Advertisement
नागपुर: मोहननगर परिसर में एक ट्रांसपोर्टर और उसके साथियों ने ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी अख्तर शेख बताया गया और ट्रांसपोर्टर बाबू खान है. जानकारी के अनुसार बाबू के ट्रक पर अख्तर काम करता था. कुछ दिन पहले अख्तर के हाथों ट्रक का नुकसान हो गया.
इस बात पर दोनों का विवाद हुआ था. सोमवार की शाम बाबू अपने 2-3 साथियों के साथ मोहननगर के खलासी लाइन परिसर में पहुंचा. अख्तर पर चाकू से वार कर जान से मारने का प्रयास किया और फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डीसीपी चिन्मय पंडित ने भी घटनास्थल पहुंचकर वारदात का जायजा लिया. पुलिस ने बाबू और उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.