अपने हाथों की सोलडर पर काले फित लगाक किया निषेध
काटोल – ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के आवाहन पर सेंट्रल रेलवे ट्रेकमेंटेनर यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा रेलवे को निजी हाथों में दिए जाने के फैसले के खिलाफ ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया । कर्मचारियों ने उपवास रह कर पूरे दिन ड्यूटी किया एवं ड्यूटी के दौरान कलाई में काली पट्टी बांधकर शांति पूर्वक विरोध जताया।
सी आर टी यू के नागपुर मंडल के सचिव विकास कुमार ने कहा की सरकार COVID 19 के आड़ में रेलवे को प्राइवेट हाथों में देने का कार्य कर रहे हैं और रेलवे कर्मचारियों को कमजोर दिखाने का कार्य कर रहे हैं रेलवे में रिक्त पड़े पदों की भर्ती के बजाय पदों का सरेंडर किया जा रहा है जिससे सरकार की मंशा साफ दिखती है कि आने वाले दिन में रेलवे को पूर्ण रूप से प्राइवेेट हाथों में सौंपने की योजना है।
जिससे रेल कर्मचारियों की भविष्य संकट में है।इस निजीकरण का देश भर में पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया इस शांति पूर्वक विरोध में रेलवे के कर्मचारियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया एव इसे सफल भी बनाया इस मौके पर उपस्थिति नागपुर मंडल अध्यक्ष उज्जवल कुमार शाखा सचिव हनुमान मीना, कमलेश मीना, यशवंत डोंगरदिये, नीत कुमार, उत्तम गजभिये, जगलाल चौधरी, राजीव कुमार, नन्दीप निकोसे, रिषि कपूर, महीपाल सैनी, रंजित कुमार, राजूलाल महेश्वर, संतोष कुमार, दिपक कुमार एव अजय कुमार,संदिप बन्ते, निखिल भुरले,चन्दन कुमारआदि रेलव के कर्मचारीयों एव पदाधिकारीगण उपस्थित थें!