सावनेर (नागपुर)। यहां के नगर परिषद हायस्कूल के कक्षा 9 वी में पढ़ने वाली रोशनी देवेंद्र नारेकर, सावनेर इस गरीब होनहार और जरुरतमंद छात्रा को शुक्रवार को स्कूल के प्रांगण में हरक्यूलस सायकल भेंट की गई. कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्याध्यापक प्रकाश धांडोले, प्रमुख अतिथि पूर्व व्यापारिसंघ अध्यक्ष मदनराव पाटिल, नगर सेवक तेजसिंघ सावजी, पूर्व नरसेवक रामेश्वर ऋषिया, हरक्यूलस सायकल कंपनी के नागपुर रिजन सेल्स प्रमुख नागेश रॉय और विद्यार्थी, शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे.
हरक्यूलस इस कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थीयों के लिए चलायी इस योजना में सावनेर के पाटिल जनरल और हार्डवेयर इस प्रतिष्ठान के मदनराव पाटिल ने नगर परिषद हायस्कूल के मुख्याध्यापक से संपर्क कर उक्त योजना की जानकारी देकर अपने स्कूल में शिक्षा ले रही विद्यार्थिनी रोशनी देवेंद्र नारेकर का चयन किया. उसे हरक्यूलस कंपनी के नागपुर रिजन सेल्स प्रमुख नागेश रॉय के प्रमुख उपस्थिति में हरक्यूलस बीएसए शाइन सायकल मदनराव पाटिल के हांथो दी गयी. कंपनी के इस उपक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने स्तुति कर कंपनी का अभिनंदन किया.