Published On : Tue, Jul 17th, 2018

नहीं रहीं टीवी-फिल्मों में दिखने वाली प्यारी ‘मां’ रीता भादुड़ी

Advertisement

मुंबई: मंगलवार की सुबह एक मनहूस ख़बर लेकर आई। फ़िल्म और टीवी की एक चर्चित अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन हो गया है। वो 63 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनकी दोनों किडनी काफी कमजोर हो गयी थीं और लंबे समय से वो हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए जाया करती थीं! रीता जी पिछले दस दिनों से मुंबई के सुजय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं जहां उनका इलाज चल रहा था।

बता दें कि डायलिसिस के दौरान भी वो अपने टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ जिसमें वो इमरती देवी के किरदार में थीं, उसकी शूटिंग करती रहीं! सेट पर सभी लोग उनका पूरा ख्याल भी रखते और उनकी सुविधा से शिफ्ट की टाइमिंग तय हुआ होती। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा भी था कि- ‘‘बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें? मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है।

Gold Rate
Friday 17 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,500 /-
Gold 22 KT 73,900 /-
Silver / Kg 91,400 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं।’’ उनक यह शो काफी पॉपुलर रहा! टीवी आर्टिस्ट शिशिर शर्मा ने उनको याद करते हुए कहा कि- ‘‘रीता भादुड़ी के निधन से वो सदमे में हैं। वो एक बेहतरीन इंसान थीं!’’ साथ ही उन्होंने कहा कि- ‘‘रीता भादुड़ी का अंतिम संस्कार मंगलवार 17 जुलाई दोपहर 12 बजे किया जाएगा, वो हम जैसे कई लोगों के लिए मां की तरह थीं।’’

गौरतलब है कि अपने तीन दशक लंबे करियर में रीता भादुड़ी 30 से ज्यादा टीवी धारावाहिकों के अलावा लगभग 70 फ़िल्मों में नज़र आई हैं। टीवी शो की बात करें तो ‘छोटी बहू’,’कुमकुम’, साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘अमानत’ ‘एक महल हो सपनों’ जैसे शोज़ हैं। जबकि फ़िल्मों की बात करें तो रीता भादुड़ी ‘सवान को आने दो’, ‘विश्वनाथ’, ‘अनुरोध’ से लेकर हाल के वर्षों में ‘क्या कहना’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आई।

उनके निधन से हर तरफ शोक का माहौल है। उनके साथ काम कर चुके कई कलाकार उनको याद कर भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं हो रही हैं। हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार के निधन की ख़बर आई थी और अब रीता भादुड़ी के निधन की ख़बर आई है, ज़ाहिर है ऐसे मौकों पर शब्द चूक जाते हैं!

Advertisement