Advertisement
नागपुर: हर माह की तरह इस माह भी दादी सेवक परिवार की ओर से दादीजी मासिक प्रसाद रूपी अन्नदान वितरण किया गया. महाप्रसाद का वितरण श्री पुरातन रामदेव बाबा मंदिर, लकड़गंज पुलिस स्टेशन के सामने, भंडारा रोड पर किया गया.
रामदेव बाबा की दशमी को दादीजी व बाबा को भोग लगाकर महाप्रसाद का वितरण आरंभ किया गया. इस अवसर पर अनेक नागरिकों ने महाप्रसाद का लाभ लिया. सफलतार्थ दादीजी सेवक परिवार के सभी दादी भक्तों ने अथक प्रयास किया.