Published On : Tue, Sep 4th, 2018

‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ के लगे जयघोष

Advertisement

नागपुर: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व जन्माष्टमी इस बार 2 दिन मनाया जा रहा है. रविवार को कुछ जगह पर्व मनाया गया, वहीं कुछ लोग सूर्योदय तिथि के अनुसार सोमवार, 3 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे. रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. कान्हा के जन्म पर ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ के जयघोष लगे. कहीं दही-हांडी तो कहीं महाप्रसाद का आयोजन किया गया.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

घर-घर में कन्हैया की मूर्ति की स्थापना की गई. विश्व हिंदू परिषद की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को गोरक्षण सभा धंतोली से नयनाभिराम झांकियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा प्रारंभ होने के पूर्व भगवान श्रीकृष्ण के श्रीविग्रह का पूजन महामंडलेश्वर माधवदास महाराज, एड. माधवदास ममतानी, वेदमुनि महाराज, भागीरथ महाराज पटेले, मुधोजी भोसले, सुदर्शन शेंडे, मनीष मालानी के हाथों किया गया.

शोभायात्रा में 51 मंगल कलशधारी महिलाएं, रास दांडिया, महिला भजन मंडल, ढोल पथक, लेझिम पथक, बैंड पार्टी, घोड़े, अखाड़े, गोंडी नृत्य, कांवड़ यात्रा, 26 चित्ररथ आदि का समावेश था. शोभायात्रा जनता चौक, मेहाड़िया चौक, पंचशील चौक, झांसी रानी चौक, काटन मार्केट चौक घूमती हुई सुभाष मार्ग पहुंची. वहां नंदोत्सव मनाकर समापन किया गया. शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया.

मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत द्वार लगाए गए थे. महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसका बड़ी संख्या में भक्तों ने लाभ लिया. शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विधायक गिरीश व्यास, राजकुमार शर्मा, हेमंत जांभेकर, भैयाजी चौबे, प्रशांत तितरे, श्रीराम जोशी, सुभाष अग्रवाल, गोविंद शेंडे, संकेत आंबेकर, नगरसेविका संध्या पाठक, पंजू तोतवानी, श्रीपाद रिसालदार आदि की प्रमुख उपस्थिति रही.

इतवारा नवयुवक मंडल की दही-हांडी आज
इतवारा नवयुवक मंडल की ओर से 3 सितंबर को जन्माष्टमी पर माधवराव खुले चौक, इतवारी सराफा बाजार में विदर्भ तथा मध्य भारत की सबसे बड़ी दही-हांडी का आयोजन किया जा रहा है. संयोजक संजय खुले ने बताया कि इस बार दही-हांडी स्पर्धा का आयोजन स्व. उमेश चौबे की स्मृति में किया जा रहा है. स्पर्धकों का बीमा भी निकाला जाता है. पुरुष गुट में दही-हांडी फोड़ने वाली प्रथम टीम को 3,33,333 रु. व महिला गुट से 51,000 रु. का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. मंडल द्वारा गत 37 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होगा.

अध्यक्षता महापौर नंदा जिचकार करेंगी. सीपी डा. भूषणकुमार उपाध्याय, विधायकगण सुधाकर कोहले, सुनील केदार, विकास कुंभारे, कृष्णा खोपड़े, परिणय फुके, गिरीश व्यास, अनिल सोले, मनपा सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, नगरसेवकद्वय प्रवीण दटके, दयाशंकर तिवारी, मोहन मते, बी.सी. भरतिया, शिवसेना शहर प्रमुख प्रकाश जाधव, अनीस अहमद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे, शहर राकां अध्यक्ष अनिल अहीरकर की उपस्थिति रहेगी. सफलतार्थ राजू हरडे, सारंग दाबड़े, महेंद्र पलसापुरे, अभिषलक लुणावत, बाहुबली पलसापुरे, ज्ञानेश्वर काटाले, नीरज पांड्या, कुणाल गड़ेकर, ऋषिकेश खुले, आनंद पुगलिया, मनोज लुणावत, राजेश कामदार, राकेश गुप्ता, मंगेश डांगे, पवन हटवार, मनीष भुसारी, संजय देवकर, सचिन पलसापुरे, विवेक मोटघरे, गौरव अग्रवाल प्रयासरत हैं.

Advertisement
Advertisement