इंदौर : दैनिक भास्कर के समूह सम्पादक कल्पेश याग्निक का गुरुवार देर रात इंदौर में निधन हो गया.
रात करीब साढ़े 10 बजे इंदौर के दैनिक भास्कर के ऑफिस में काम करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. बॉम्बे हॉस्पिटल में दाखिल किया गया. वहाँ करीब साढ़े तीन घंटे तक उनका इलाज चला, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के दौरान ही उन्हें दूसरा दिल का दौरा पड़ा. रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. अंतिम संस्कार शुक्रवार को इंदौर में किया जाएगा.
21 जून 1963 को जन्मे कल्पेश याग्निक ने इंदौर से प्रकाशित अखबार फ्री प्रेस से पत्रकारिता शुरू की थी. 1998 से वह दैनिक भास्कर से जुड़े. वे पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे. देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लिखते थे.