नागपुर : दलित शब्द के इस्तेमाल को लेकर शुरू बहस के बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहाँ है की ये शब्द ऊर्जा बढ़ाने वाला है। नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अठावले ने कहाँ की इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर बहस करना बेकार है। यह शब्द अपमानजनक शब्द होने से उलट समाज को ऊर्जा देने वाला है। दलित शब्द से आंबेदकऋ कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलती है।
इस शब्द से अपमान होता है ये कहना उचित नहीं है। हमने दलित पैंथर नाम से संगठन की स्थापना की जिसका उद्देश्य था सामाजिक आर्थिक दृस्टि से पिछड़े लोगो को एकत्रित करना और शक्तिशाली बनाना। इसलिए इस शब्द का इस्तेमाल करना गलत है ऐसा नहीं कहाँ जा सकता।
एससी एसटी एक्ट को लेकर गुरुवार को ही सवर्ण समाज ने भारत बंद आंदोलन किया। इस पर उन्होंने कहाँ जो अन्याय करते है उन पर कार्रवाई होगी लेकिन जो ऐसा नहीं करते है उन्हें किसी से भय रखने की जरुरत नहीं है। कानून का दुरूपयोग न हो इस पर सरकार का ध्यान है। उन्होंने यह भी कहाँ की इस कानून में बदलाव नहीं होगा।