Advertisement
नागपुर: प्रतिमाह की तरह इस माह भी दादी सेवक परिवार की ओर से व नारायण रेकी संस्था परिवार के सहयोग से 18 वां मासिक प्रसाद रूपी अन्नदान वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रसाद वितरण श्री तुकडोजी कैंसर अस्पताल, तुकडोजी पुतला में किया गया। इस अवसर पर मरीजों को नारियल पानी व भोजन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दादी भक्त व नारायण रेकी परिवार के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मरीजों के जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की।