Advertisement
पेड न्यूज और अन्य कई शिकायतों के मामले में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के आदेश पर डीएवीपी ने देशभर के 51 समाचार पत्रों को 3 महीने के लिए पैनल से बाहर कर दिया है। इन समाचार पत्रों में महाराष्ट्र टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया का भुवनेश्वर संस्करण,हरी भूमि , दैनिक जागरण दिल्ली संस्करण, आज समाज दिल्ली संस्करण और राज एक्सप्रेस समेत कई अखबार शामिल हैं।
देखें पूरी लिस्ट :