मुबंई: अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को कारोबारी से उगाही के केस में गिरफ्तार किया गया है। इकबाल को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसपर कारोबारी से उगाही की धमकी देने का आरोप है।
जानकारी के मुताबकि, इकबाल कास्कर गैंग के कुछ लोगों ने एक कारोबारी को फोन कॉल पर धमकी देकर फिरौती की मांग की गई थी। कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया है।