Advertisement
मेहकर (बुलढाणा)। 6 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति की सोनारी परिसर के एक सिंक में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेहकार तालुका के सोनारी में प्रहलाद तुकाराम कातडे के खेत स्थित सिंक में एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। जिसके बाद हड़कम्प मच गया. इस सम्बन्ध में गणेश नरहरि की शिकायत पर सोनारी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है.