Advertisement
मूर्तिजापुर। मूर्तिजापुर रेलवे पुलिस के तहत आने वाली रेल लाइन पर दो अज्ञात युवाओं के शव मिले हैं. इसमें से एक युवक की लाश हिरपुर, माटोला क्षेत्र में मिली है. युवक रेल से कटकर मरा है. उसके हाथ पर रविंद्र कि. सदाफ़ले नाम गोदा हुआ है. दूसरी घटना में अप लाइन पर मिली लाश के शरीर पर भगवा शर्ट, सफ़ेद धोती है. रंग सांवला है और ऊंचाई साढ़े 5 फुट के आसपास है. पुलिस ने दोनों के संबंध में कोई सुराग मिलने पर रेलवे पुलिस चौकी के हेड कॉ. आर. एस. वऱ्हाडे, मूर्तिजापुर पुलिस स्टेशन के बी. आर. शर्मा से संपर्क करने को कहा है.
Representational pic