नागपुर. नंदनवन के मिरे लेआउट में एक वृद्धा का शव उनके घर के निकट स्थित एक कुँए से मिला. छाया नत्थू जामगडे (72) मृतक का नाम है. छाया ने कुँए में कूद कर आत्महत्या की या यह कोई हादसा है, इस बात पर प्रकाश नहीं पड़ सका है. मंगलवार शाम को उनके न मिलने पर परिजनों ने उनकी खोज प्रारंभ की.
इस दौरान घर के निकट स्थित कुँए में छाया का शव मिला. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने इस घटना में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जाँच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.