![Dead Crocodile found in waki](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2017/02/Dead-Crocodile-found-in-waki.jpg)
File Pic
नागपुर: खापा रेंज के जंगल से होकर जानेवाली नहर में बुधवार को एक मृत मगरमच्छ का शव मिला। सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 5 फीट लंबे इस मगरमच्छ के मुंह से खून निकलता देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग के रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना भी दी थी। लेकिन समय पर मदद ना पहुंचने से उसकी मौत होने का आरोप स्थानीय नागरिक लगा रहे हैं। सेमिनरी हिल्स स्थित वन विभाग की रेस्क्यू टीम घटना स्थल जब तक पहुंची तब तक मगरमच्छ की मौत हो चुकी थी। मगरमच्छ के शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए वेटरीनरी अस्पताल में शव विच्छेदन के िलए लाया गया। शव के सभी अंग सलामत होने से उसके शिकार किए जाने की आशंका से इंकार किया जा रहा है।