Advertisement
रजत कार्टन मील की घटना
परतवाडा (अमरावती)। यहां कोठारा स्थित रजत कार्टन मील में काम करने वाली 18 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना सोमवार की दोपहर 1 बजे हुई. मृतक सीमा गणेश पानसे (18, बैजुपाल, भैसदही, मप्र) है. तीन दिन पहले ही सीमा माता-पिता के साथ रजत कार्टन मील में काम करने आयी थी. सोमवार की दोपहर वह टीन के शेड वाले बाथरुम में स्नान करने गई थी, तभी खुले बिजली तारों के स्पर्श से उसे करंट लग गया. परिजनों ने तत्काल उसे अचलपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. यहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित किया.