Advertisement
- ससुर से मिल कर घर लौट रहा था
- तलेगाँव स्थित नाले के पास गिरा
तलेगाँव (शा. पंत) (वर्धा)। स्थानीय भारवाड़ी निवासी एक व्यक्ति की तलेगाँव स्थित पुल के करीब चक्कर खाकर गिर पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. यह घटना १८ दिसम्बर को शाम ७.३० बजे घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरावती जिले में तिवसा तालुका के भारवाड़ी निवासी किसन मारोतराव कड़ू (६०) अपने ससुर से मिलकर तलेगाँव से होते हुए लौट रहा था कि उस पुरानी बस्ती स्थित पुल के पास चक्कर आकर गिर पड़ा. उसे उपचारार्थ आर्वी के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
File Pic