Advertisement
नागपुर: खदान में काम करने के दौरान लोडर से गिरने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम संदीप शिवबच्चनसिंह (28) है। वह रॅक्स सिलिकॉन कंपनी कॅम्प का निवासी है। संदीप मूल रूप से सावनेर का निवासी है।
वह कान्होलीबारा, हिंगाना में रॅक्स सिलिकॉन कंपनी कॅम्प में एक खदान में काम कर रहा था।
शनिवार शाम को करीब चार बजे लोडर पर काम करते समय वह अचानक फिसल कर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। साथियों ने उसे इलाज के लिए मेयो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मिली सूचना के बाद हिंगना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।