मुंबई: बिग बॉस सीजन 12 में कई बुरी-भली बातें सुनने के बाद खुद को बखूबी संभालती हुईं दीपिका कक्कड़ फिनाले में पंहुची. सिर्फ पहुंची ही नहीं उन्होंने जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर सबके मुह पर ताले लगा दिए हैं.
शो के साढ़े तीन महीनों का सफर रविवार को खत्म हो गया. टॉप-2 कंटेस्टेंट में भाई-बहन आमने-सामने थे. दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत फिनाले की ट्रॉफी के सिर्फ एक कदम दूर थे और आखिर दीपिका ने ये खिताब जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए एग्रेसिव कैंपेन चला रहे हैं.
टॉप 3 कंटेस्टेंट के लिए सलमान ने एक खतरनाक टास्क दिया. एक ब्रीफकेस में अब तक की सबसे बड़ी एग्जिट राशि रखी गई. जो भी बजर दबाकर ब्रीफकेस लेने सबसे पहले पहुंचेगा, वो शो में विनर की रेस से बाहर हो जाएगा. सलमान ने बताया कि ब्रीफकेस में 20 लाख रुपए हैं. तो दीपक ने इसे लेने का मन बनाया और शो से बाहर हो गए.
शो में फिनाले की रात काफी शानदार रही. यहां काफी धमाल हुआ. एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सलमान ने भी अपने डांस से समा बांधा.