Published On : Tue, Feb 11th, 2020

Delhi Vidhan Sabha Election 2020 Results: चल गई ‘झाड़ू’, AAP को रुझानों में मिला दो-तिहाई बहुमत

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हार-जीत की जिम्मेवारी मेरी.


मॉडल टाउन से भाजपा के कपिल मिश्रा मामूली वोटों से आगे.

Gold Rate
Monday 27 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,400 /-
Gold 22 KT 74,800 /-
Silver / Kg 90,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ओखला विधनासभा सीट से AAP के अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं.


LIVE Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझाने आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार करके 50 से ज्यादा सीटों पर आगे बनी हुई है.

रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) की वापसी साफ दिख रही है. अब तक (9;20 am) 52 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 18 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस खाता खोलते हुए भी नहीं दिख रही है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी, और दोपहर तक सभी चुनाव परिणाम आ जाने की संभावना है.

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर कुल 672 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है.

रुझानों में AAP 50 सीटों पर आगे, जबकि भाजपा को 20 सीटों पर बढ़त.


ओखला विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं, और इस सीट पर BJP उम्मीदवार ब्रह्म सिंह आगे हैं.


रोहिणी विधानसभा सीट पर BJP नेता विजेंद्र गुप्ता पिछड़ गए हैं.


कालकाजी विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी आतिशी पीछे हो गई हैं.


अब तक (9:31 am) हासिल हुए रुझानों में भी आम आदमी पार्टी (AAP) काफी आगे है, और उसके प्रत्याशी 47 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी किसी भी सीट पर आगे नहीं है.

Advertisement