Published On : Thu, May 6th, 2021

सागर मर्डर केस: दिल्ली पुलिस को रेसलर सुशील कुमार की तलाश, ताबड़तोड़ छापेमारी

Advertisement

ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को इन दिनों दिल्ली पुलिस तलाश रही है. दरअसल, दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बने छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था. इसमें 5 पहलवानों को गम्भीर चोट आई थी, सभी को एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था, जहां सागर नाम के एक पहलवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अफसरों का कहना है कि यह जानलेवा मारपीट पहलवान सुशील कुमार, अजय, सोनू, सागर, प्रिंस और अमित के अलावा कई पहलवान के बीच में हुई थी, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने चश्मदीदों के बयान और जांच के बाद एफआईआर में पहलवान सुशील कुमार का नाम लिखा है, इसलिए छापेमारी जारी है.

Gold Rate
09 April 2025
Gold 24 KT 89,200/-
Gold 22 KT 83,000/-
Silver / Kg - 90,400/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सुशील कुमार और बाकी आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि सुशील कुमार की मिलने के बाद इस जांच में खुलासा हो सकेगा. शुरुआती जांच में पता चला है कि सागर नाम का पहलवान अपने दोस्तों के साथ छत्रसाल स्टेडियम के पास मॉडल टाउन में एक मकान में रहता था. सूत्रों के मुताबिक, झगड़ा इस प्रॉपर्टी को लेकर ही शुरू हुआ था.

उसके बाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और कई घायल है. पुलिस को मौका ए वारदात से एक स्कॉर्पियो कार और लोडेड डबल बैरल बंदूक मिली है, जिसके साथ पुलिस को कारतूस भी मिले हैं. आपको बता दें इससे पहले भी पहलवान गुटों पर प्रॉपर्टी को लेकर दबंगई को लेकर आरोप लगते रहे हैं.Live TV

Advertisement
Advertisement