Advertisement
नागपुर– महिंद्रा के ऑथोराइज़्ड डीलर प्रोविंशियल ऑटोमोबाइल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने पहली अत्याधुनिक सुविधा वाली सुप्रो एम्बुलेंस ( इंजन की क्षमता ९०९ सी सी पावर, ४७ एचपी, माइलेज २० केएमपीएल,३३ लीटर की डीजल टैंक, ९५ केएम टॉप स्पीड, १९५० एमएम व्हील बेस, १७३ एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस )की गाड़ी की चाबी ग्राहक डॉ.रमण चौधरी ( चौधरी हॉस्पिटल बुटीबोरी ) को कंपनी के सीईओ श्री गुरमीत सिंह सूरी द्वारा प्रदान की गई है। इस शुभ अवसर पर कंपनी के एसआर जीएम शरद द्रिवेदी, जीएम संजय कुमार, एसआर एसएम अमित कडु उपस्थित थे।