नागपुर:- सक्करदारा फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में जान गवाने वाले परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन शहर अध्यक्ष जावेद अख्तर की अध्यक्षता में नागपुर शहर जिला अधिकारी विपिन इंटिकर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में दुर्घटना में मृत्यु के परिजनों और घायलों को आर्थिक मदद देने और फ्लाईओवर पर सेफ्टी उपकरण लगाने मांग की है।
इस अवसर पर युथ अध्यक्ष वकरुद्दीन अंसारी, शाहिद नूरा,शहर उपाध्यक्ष जुल्फेकार अहमद शानू, वसीम शेख,महासचिव सलीम खान,मोहम्मद अशफाक, रिज़वान अंसारी,शरीक जमाल,मुजफ्फर कमर,रिज़वान अंसारी,हाजी तस्लीम खान,इरफान भाई, शाहिद अंसारी आदि उपस्थित थे।