Published On : Tue, Feb 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कोराडी तीर्थ- खापरखेडा मार्ग को NH को हस्तांतरण की मांग

Advertisement

– केंद्रीय सडक परिवहन मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा जाएगा

कोराडी – आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेशन ने कोराडी तीर्थ क्षेत्र से व्हाया खापरखेडा पारसिवनी मार्ग को फोर लेन बनाने की मांग की है! वर्तमान परिवेश मे इस मार्ग को अति तत्काल आकस्मिक मार्ग माना जा रहा है l क्यूंकि इस मार्ग पर से नागपूर विदर्भ की करीबन एक करोड जनता जनार्दन का जीवन निर्वहन जुडा हुआ हैl कोराडी और खापरखेडा परिसर यह ऊर्जा औधोगिक नगरी के रुप मे जाना जाता हैl आजू-बाजू बडी बडी ओपनकास्ट तथा भूमिगत कोयला खदाने संचालित है ? नतीजतन कोराडी खापरखेडा मार्ग पर निरंतर बढती आवाजाही यातायात चार पहिया, दो पहिया वाहनों तथा भारी वाहनों की कातर लगने लगी है ?

Advertisement
Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विधुत कर्मियों ,वेकोलि कर्मियों तथा कृषि मजदूर और राहगीरों का आना जाना लगा रहता है l बढते यातायात परिवहन के मद्देनजर यह मार्ग काफी संकीर्ण याने छोटा पड रहा है.

नतीजतन संकीर्ण की वाह से इस मार्ग पर आये दिन छुटपुट सडक दुर्घटनाएं होते रहती है ?

यह कोई भी नही चाहता है कि संभावित दुर्घटना मे किसी की भी प्राणहानी,आर्थिक व शारीरिक हानी हो ? हालकि यह मार्ग महानिर्मिती पावर प्लांटों के रखरखाव के लिए निर्माण किया गया था ? परंतु नागरिकों के आग्रह पर विधुत परियोजना के तत्कालीन मुख्य अभियंता प्रभाकरराव कुकडे के प्रयास से इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया हैl नतीजतन वर्तमान परिवेश मे इस मार्ग पर से विदर्भ प्रदेश,के कोने कोने से तथा नागपूर महानगर शहर एवं ग्रामीण तथा कोल इंडिया कंपनी,महानिर्मिती कंपनी,पारेषण कंपनी तथा वितरण कंपनी के कर्मचारियों रोजंदारी कृषि मजदूर तथा पावर प्लांटों मे काम करने वाले श्रमिकों का हरदम आना जाना लगा रहता है. इतना ही नही इस मार्ग पर से नागपूर जिला न्यायालय ,हाईकोर्ट, रेलवे जंक्शन तथा बाजार कामठी मौदा पारसिवनी और रामटेक तीर्थ क्षेत्र और भंडारा गोंदिया से जुडा हुआ है.

इतना ही नही इस मार्ग पर मध्यप्रदेश के शहरों ग्रामीणों तथा से कोलकाता,मुंबई अहमदाबाद,चेन्नई, हैदराबाद,दिल्ली से आवश्यक संयंत्र कलपुरजे डीलरों का आवश्यक सामान आपूर्ती के लिए आना जाना लगा रहता है.समय समय पर नागपूर चंद्रपुर बल्लारपुर एरिया कोयला की खदानों से आने जाने वाले अधिकारियों और कर्मियों आना जाना लगा रहता है ? वर्तमान परिवेश मे स्थिती के मद्देनजर इस मार्ग को फोर लेन राज्य मार्ग घोषित किया जाना जरुरी हो गया हैl परिणामतः केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी का इस ओर ध्यानाकर्षित किया जा रहा है ? कि वे इस दिशा मे उचित पहल करने का उपक्रम करेंगे?

अवरुद्ध मार्ग की दुर्दशा पर दया जनता मे रोष
कोराडी तीर्थ से खापरखेडा तक इस मार्ग का वार्षिक रखरखाव महानिर्मिती पावर प्लांट के जिम्मे आता है ? सालाना समय समय पर निविदा प्रक्रिया के माध्यम से मरहम पट्टी की जाती है ? परंतु यह मार्ग बनते ही उखड जाता है ? नतीजतन यातायात वाहन चालकों तथा राहगीरों को मुशीबतों का सामना करना पडता है ? मार्ग से उछलते कूदते वाहनों मे सवार महिलाओं और वयोवृद्धों के शरीर के अस्थी पंजर ढिले हो जाते है ? यह सडक आकस्मिक मार्ग की श्रेणी मे आता है. यहां सडक दुर्घटनाएं आम बात हो गयी है ? इस मार्ग के बाजू से कोयला आपूर्ति करने के लिए निर्मिणाधीन कोल बेल्ट पाईप कन्वेयर लाईनें गुजरती है जो अधिकरम् विधुत उत्पादन के लिए संक्षम साबित होगा है।

निधि का अभाव-महानिर्मिती कंगाली की कंगार पर
महानिर्मिती पावर प्लांटों मे कार्यरत अभियांत्रिकी विशेषज्ञों की माने तो निधी के अभाव मे महानिर्मिती कंपनी का खजाना खाली है ? हालत यहां तक पंहुच रही है कि राज्य की तिकडी सरकार का ऊर्जामंत्रालय महानिर्मिती पावर प्लांटों को पर आर्थिक रूप से ध्यान नहीं दिया जा रहा जो फंड मिलता है वह ऊंट के मुंह मे जीरा की तरह साबित हो रहा है ? याने बहुत ही कम नही के बरावर निधी शासन की तरफ से मिल रहा है ? बताते है कि अघाडी तिकडी सरकार के आपसी झगडों की वजह से महानिर्मिती पावर प्लांटों का विकास प्रलंबित और अधर मे पडा नजर आ रहा है?
इसलिए इस तत्काल अकस्मिक मार्ग को महाराष्ट्र शासन ने फोर लेन बनाने के लिए केंद्रीय सडक परिवहन मंत्रालय को हस्तांतरण करने की नितांत आवश्यकता है ?

Advertisement