Advertisement
नागपुर: दो दिन पहले शहर के नंदनवन स्थित गुरुदेवनगर चौक में पानीपुरी बेचनेवाले का विडिओ वायरल हुआ था. जिसमे वह सड़क पर जमा गंदे पानी का उपयोग करते हुए दिखाई दिया था. यह विडिओ वायरल होने के बाद बळीराजा पार्टी के विदर्भ प्रदेश महासचिव शेखर दंताळे और उनके सहयोगि ठेले पर पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की और ठेला भी बंद कराया.
इसके बाद सदस्यों की ओर से मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी और विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे से मुलाक़ात कर इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी गई और ठेलो और होटलो में गंदे तरीके से खाद्य पदार्थ बेचनेवालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान नरेंद्र पलान्दुरकर, श्रीकांत जिन्तुरकर, राहूल राखूंडे युवा आघाडी , प्रकाश येरपुडे, प्रशांत रजक व प्रशांत चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद थे.