नागपुर: पुराने नागपुर की पहचान बन चुके कॉटन मार्केट चौक परिसर की बरसों पुरानी रेहड़ियां आज शहर की अति – महत्वकांक्षी मेट्रो रेल परियोजना की भेंट चढ़ा दी गईं। कॉटन मार्केट चौक से लोहा पुल के बीच दर्जनों रेहड़ियां दशकों से स्थापित थीं। सच है कि ये रेहड़ियां रेल विभाग की जमीन पर स्थापित थीं, लेकिन कभी रेल विभाग की और से इन्हें हटाने की कारगर कोशिश नहीं हुई।
प्रस्तावित मेट्रो रेल कॉटन मार्केट चौक से गुजरने वाली है और यह जगह शहर के मध्य में होने की वजह से यहाँ मेट्रो स्टेशन अनिवार्य है, इसलिए आज महानगर पालिका और नागपुर मेट्रो रेल निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई के जरिए इन रेहड़ियों को ढहा दिया गया।
इन रेहड़ियों में कई पक्की इमारतें थीं और यहाँ रेस्टारेंट एवं कई-छोटे बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान थे।
स्थानीय जनों के प्रबल विरोध को देखते हुए भारी बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण उन्मूलन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।