Advertisement
नागपुर: भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को राज्य भर में प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर तोडफ़ोड़ भी हुई। महाराष्ट्र बंद आंदोलन के दौरान चंद्रपुर में बीजेपी के वर्ष विधायक नाना श्यामकुले के दफ़्तर पर हमला बोलते हुए आंदोलनकारियों ने तोडफ़ोड़ की। नाना चंद्रपुर से ही विधायक है। बुधवार दोपहर शहर को बंद कराने निकले आंदोलनकारियों ने विधायक का दफ़्तर खुला पाया जिसके बाद वहाँ तोडफ़ोड़ की गई। भीमा कोरेगांव की घटना के विरोध में बंद का चंद्रपुर में असर देखा गया। जिले के पेट्रोल पंप, होटल, शहर के सभी बाजारों को आंदोलनकारियों द्वारा बंद कराया गया। कई जगहों पर टायर जलाकर घटना का विरोध किया गया।