नागपुर : उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस की तरफ से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, अन्याय,अत्याचार के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार की नीति के विरोध प्रदर्शन किया गया.कल रविवार को युवक कांग्रेस द्वारा कमाल चौक पर शनिवार बाजार में दिनों – दिन बढ़ रहे फल सब्जियों के दाम के खिलाफ भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस आन्दोलन का नेतृत्व नागपुर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष धिरज पांडे , सतीश पाली के नेतृत्व में किया गया. आंदोलन में मुख्य रूप से महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव अजीत सिंह, आमिर नुरी, उत्तर नागपुर कांग्रेस अनु जाति विभाग अध्यक्ष गौतम अंबादे,स्वर्ण आचार्य, प्रफुल्ल किरपाने, पंकज सावरकर, सचिन वासनिक, जय मोरयानी, दुर्गेश पांडे, राकेश इखार, राम यादव, संतोष खडसे, मुजम्मिल हुसैन,आतिश साखरे, अभिजीत मेश्राम, प्रविण सहारे, फरमान अर्ली, विजय डोंगरे, मोहम्मद सेफ, अम्मी खान, राजकुमार गोडाने, आदित्य अंजीकर, कमलेश हुसैन, अक्षय ढवळे, ओमप्रकाश जंभुलकर, वैभव पाटील आदि प्रमुखत्ता से उपस्थित थे।