भद्रावती (चंद्रपुर) । कर्मवीर विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय गवराला, भद्रावती के दो विद्यार्थियों की डेंगू से मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक विद्यालय की कक्षा 10 वीं की छात्रा, तेलवासा निवासी आंचल नगराले की मंगलवार 23 सितंबर की सुबह 5.30 बजे वर्धा के सेवाग्राम में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इसी कनिष्ठ महाविद्यालय में न्यूनतम योग्यता पर आधारित पाठय़क्रम के 11 वीं का विद्यार्थी सागर केशव मिलमिले भी डेंगू से पीड़ित था. उसे चंद्रपुर से वर्धा के सावंगी मेघे में उपचार के लिए ले जाते समय मंगलवार शाम 7 बजे उसकी मृत्यु हो गई. वह जेना ग्राम का निवासी था. दो विद्यार्थियों की एक ही दिन मृत्यु होने से स्कूल में शोक व्याप्त हो गया. बुधवार को स्कूल में इन विद्यार्थियों को श्रद्धांजलि दी गई.