नागपुर: यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कुछ दिन पहले सभी यूनिवर्सिटियों को विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर उपाययोजना करने की सूचना दी थी. लेकिन नागपुर यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज तो छोड़िए खुद नागपुर यूनिवर्सिटी का कैंपस परिसर के कई विभागों में अब तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.
इसमें यह भी सूचना थी कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज में प्रवेश करनेवाले विद्यार्थी आईकार्ड बाहर निकालकर रखेंगे ताकि उन्हें अंदर प्रवेश मिल सके. लेकिन ज्यादातर विद्यार्थी आईकार्ड जेब में रखते हैं. साथ ही इसके सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि अमरावती रोड के कैंपस में ही मुख्य गेट दो से तीन सुरक्षा रक्षक तैनात रहते हैं. लेकिन वे कभी भी न तो विद्यार्थियों के आईकार्ड की जांच करते हैं और कभी कभार ही अगर जरूरत पड़े तो ही रजिस्टर में प्रवेश करनेवाले विद्यार्थियों का नाम दर्ज करते हैं.
यूनिवर्सिटी कैंपस में अमूमन यही दिखाई देता है कि जो इन विभागों में नहीं पढ़ते हैं वह भी यहां बेझिझक आते जाते हैं और उन्हें रोकनेवाला कोई नहीं होता. परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से भी अनुचित घटना का खतरा बना रहता है. इस बारे में विद्यार्थियों का भी कहना है कि कम से कम यूनिवर्सिटी विभाग में तो यूजीसी की सूचनाओं का पालन होना ही चाहिए.
सीसीटीवी कैमरों से संबंधित जानकारी को लेकर नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रकुलगुरु प्रमोद येवले ने कुछ महीने पहले बताया था कि कुछ दिनों में यूनिवर्सिटी के कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे. लेकिन अब तक इस ओर कोई भी पहल नजर नहीं आ रही है. जिससे यह दिखाई दे रहा है कि अमरावती रोड स्थित कैंपस परिसर अब भी सुरक्षित नही है.