Advertisement
देसाईगंज (गड़चिरोली)। 17 वर्षीय नाबालिग युवती को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला प्रेमी के खिलाफ दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर प्रेमिका का बलात्कार करने का मामला भी दर्ज कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका के कुरुड की युवती ने विगत कुछ दिनों पहले आत्महत्या की थी. देसाईगंज पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने वाले उसके प्रेमी अविनाश ईश्वर ऊके (22) पर 5 दिन पहले मामला दर्ज किया था. वहीं अविनाश पर बलात्कार का मामला भी दर्ज किया गया है. युवती के दादा ने देसाईगंज पुलिस थाने में लिखीत शिकायत पर कार्रवाई की गई.