Published On : Thu, Jun 30th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

एकनाथ शिंदे होंगे सीएम, फडणवीस बोले- सरकार से बाहर रहूंगा

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार की याचिका को खारिज कर दिया और महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। इस नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायक सहित कई निर्दलीय शामिल होंगे।

आज केवल एकनाथ शिंदे लेंगे शपथ
विधायकों ने कहा कि आप गठबंधन से बाहर निकलिए नहीं तो हम आपके साथ नहीं रहेंगे। हम पहले भी कहते थे कि यह अंतरविरोध से भरी हुई सरकार है। ऐसी सरकार नहीं चलती। हम कहते थे कि जब ये सरकार गिरेगी तो एक स्थायी सरकार देंगे। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के नेता के रूप में मुख्यमंत्री प द के लिए राज्यपाल जी के पास दावा किया है। भाजपा ने उनको पूरा समर्थन दिया। हमारे 106 विधायक और निर्दलीय व छोटी पार्टियों के विधायकों के समर्थन का पत्र आज हमने सौंपा है। गवर्नर जी ने एकनाथ शिंदे जी को शपथ का न्योता दिया है। आज केवल एकनाथ शिंदे जी की शपथ होगीः फडणवीस

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement