न्यूयॉर्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि 2019 के आम चुनाव में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देकर फिर सत्ता में भेजेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी शौचालयों का निर्माण, सभी को बैंक खाते तथा गैस कनेक्शन जैसी अपनी प्रमुख योजनाओं के जरिए आम आदमी की मूलभूत समस्याओं के समाधान पेश कर रहे हैं. फडणवीस अमेरिका दौरे पर हैं. इससे पहले वह कनाडा गए थे. यहां निवेशकों और सीईओ से मुलाकात और शहर में सामुदायिक समारोह में शामिल होने के बाद वह वॉशिंगटन और सान फ्रांसिस्को जाएंगे.
यहां बीते 13 जून को एक साक्षात्कार में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘वर्ष 2019 में लोग नरेंद्र मोदी को फिर से वोट करने जा रहे हैं क्योंकि जो कुछ भारत 67 वर्षों में हासिल नहीं कर पाया, हमने बीते चार साल में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहता कि इन 67 वर्षों में कुछ नहीं हुआ था, लेकिन अब देश ने जिस रास्ते पर अपनी यात्रा शुरू की है, वह कुछ ऐसा है जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं गया था.’’
फडणवीस ने कहा कि ऐसे समय में जब भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है, यहां आधारभूत ढांचा और प्रोद्यौगिकी विकसित हो रहे हैं, उसी के साथ मोदी ‘‘आम आदमी की समस्याओं का समाधान भी पेश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भले चंद्र अभियान की बात करते हैं, लेकिन आज भी 50 फीसदी आबादी के पास शौचालय नहीं है. इस विषमता को देखिए. मोदी इसी को दूर कर रहे हैं. हम इसे दूर नहीं करेंगे तो इसका परिणाम विभाजित समाज के रूप में सामने आएगा.’’
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत घरों में सर्वाधिक संख्या में शौचालयों का निर्माण महाराष्ट्र ने किया है. इसके बाद गुजरात और मध्य प्रदेश का नंबर आता है. फडणवीस ने कहा कि देश के नागरिकों की गैस कनेक्शन और बैंक खातों जैसी मूलभूत जरूरतें अब पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘गैस कनेक्शन से लेकर बिजली कनेक्शन देने तक, हर एक कदम देश को बदल रहा है. इसीलिए मुझे पूरा विश्वास है कि 2019 में भी लोग नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगे.’’