Advertisement
रोज निकल रही प्रभात फेरी
नागपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, बेलिशॉप, कड़बी चौक, स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में श्री सत्य साई सेवा संगठन (नार्थ समिति) मोतीबाग व प्राचीन शिव मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में धनुर्मास महोत्सव का आयोजन किया गया है.
इस आयोजन के अंतर्गत सुबह 5 बजे मंगल कलश स्थापना की गई. तत्पचात 5 से 6 बजे तक रोज प्रभात फेरी निकली जा रही है, जिसमे लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं.
यह प्रभात फेरी 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक रोज सुबह ब्रम्हमुहूर्त में 5 से 6 बजे तक रहेगी. इस आयोजन में दक्षिण भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में भाग ले रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने में सुधाकर, सेषु रेड्डी, आय. कृष्णा, लक्ष्मण, मूर्ति, मुरली, वीरेंद्र झा, पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, जुगलकिशोर शाहू, प.कृष्णमुर्ली पांडेय सहित सभी श्रद्धालु प्रयास कर रहे है.