Advertisement
नागपुर: धनवटे नेशनल कॉलेज नागपुर की ओर से आयोजित नागपुर यूनिवर्सिटी के इंटर-कॉलेज कार्फबॉल मेन्स वूमेंस टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से किया गया. यह टूर्नामेंट 22 दिसंबर को ख़त्म होगा . शुक्रवार को उद्घाटन मैच गोंदिया के एन.एम.डी कॉलेज और इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस के बीच हुआ. जिसमें एन.एम.डी कॉलेज ने 3-2 से जीत हासिल की.
दूसरा मैच जी.एस कॉमर्स कॉलेज और शिवाजी साइंस कॉलेज के बीच हुआ. जी.एस कॉलेज ने 2-0 से जीत दर्ज की. धनवटे कॉलेज और गोंदिया के डी.बी साइंस कॉलेज के बीच हुए मैच में धनवटे ने 13-0 से जीत हासिल की. कल शनिवार को फाइनल मैचेस होंगे.
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी.एस.चंगोले, डॉ. ललिता पुनिया की मौजूदगी में हुआ.