नागपुर: संतरानगरी का मान बढ़ाने वाले नामों में एक नाम और जुड़ गया है. ये नाम है दिलीप कावरे का. दिलीप महज १२ वर्ष का है और कक्षा सातवीं का छात्र हैं लेकिन उसने अपने हुनर और कौशल से पुणे में आयोजित राज्यस्तरीय जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
दिलीप की इस उपलब्धि पर चहुँ ओर से उस पर प्रशंसा और सराहना की वर्षा हो रही है. दिलीप कावरे विवेकानंद नगर स्थित हिंदी माध्यमिक शाला में कक्षा सातवीं में पढता है. उसकी उपलब्धि पर शाला के शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उसका अभिन्दन किया.
दिलीप के माता-पिता मजदूरी कर उदर-निर्वाह और अपने बच्चों का भरण-पोषण करते हैं. डॉक्टर पुरुषोत्तम चौधरी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से दिलीप गयाराम कावरे ने जूडो की राज्यस्तरीय स्पर्धा में हिस्सेदारी की और अपने शाला के शिक्षकों के प्रोत्साहन को जाया नहीं होने दिया.
दिलीप के स्वर्ण पदक जीतने पर जिला जूडो संघ और जूडो क्लब ने भी उसका अभिनन्दन किया एवं उसे भविष्य में हर तरह से मदद करने का आश्वासन यहाँ जारी विज्ञप्ति के जरिए दिया है.