Published On : Fri, Oct 6th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

दिनेश नायडू और ललित गांधी वीसीएमडीडब्ल्यूए के अध्यक्ष और सचिव चुने गए

हाल ही में हुए वीसीएमडीडब्ल्यूए चुनावों में श्री. दिनेश नायडू एवं श्री. ललित गांधी को 2023-2025 की अवधि के लिए सर्वसम्मति से क्रमशः अध्यक्ष और सचिव के रूप में चुना गया है।

चुनाव अधिकारी श्री प्रशांत उगेमुगे एवं श्री. सुधीर बुधे ने घोषणा की कि मेसर्स माइक्रोचिप सिस्टम्स के दिनेश नायडू को अध्यक्ष, मेसर्स सारा डिजिटल स्टूडियो के रोहित जयसवाल को उपाध्यक्ष, मेसर्स यूनिवर्सल बिजनेस सिस्टम्स के ललित गांधी को माननीय सचिव चुना गया है।

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मेसर्स इम्पैक्ट सर्विसेज के संजय चौरसिया को संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। मेसर्स नेटकॉम सिस्टम के जयंतीभाई पटेल कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारी समिति के तीन सदस्यों के रूप में मेसर्स जी.आर. एंटरप्राइजेज एंड सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड के संदीप भरतीय, मेसर्स ओम कंप्यूटर्स के निखिल गांधी और मेसर्स एवरटॉप कंप्यूटर्स के प्रवीण कान्हे 3 को शामिल किया गया।

वीसीएमडीडब्ल्यूए – विदर्भ कंप्यूटर एंड मीडिया डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन देश के प्रमुख आईटी संगठनों में से एक है व इसके 130 से अधिक सदस्य हैं जो मध्य भारत के प्रमुख आईटी पेशेवर हैं। पिछले 30 वर्षों से वीसीएमडीडब्ल्यूए गर्व से मध्य भारत के सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित एवं सफल आईटी समारोह – कॉम्प-एक्स का आयोजन कर रहा है।

सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए वीसीएमडीडब्ल्यूए का कार्यालय, आईटी हॉल, छठी मंजिल, सूर्यकिरण कॉम्प्लेक्स, बजाज नगर, नागपुर में है या फोन:2243727 पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement