Advertisement
नागपुर: शिव भक्त मंडल की ओर से समस्त भक्तों को ठंडाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर सभी अथितियों ने शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तों को बधाई देते हुए आयोजकों का आभार माना. इस अवसर पर प्रमुखता से विधायक विकास कुंभारे, पार्षद दयाशंकर तिवारी, संजय बालपांडे, सरला नायक, दुनेश्वर पेठे, प्रदेश कांग्रेस के सचिव अतुल कोटेचा, रवीन्द्र पैगवार, अजय टक्कामोरे, माधुरी बालपांडे,राजेश नंदवार, दिलीप गांधी,भाकरे,मुन्ना लखेटे, महेश श्रीवास,ओम गुप्ता, कमलेश नायक, रिंकू जैन, सुनिल धोटकर, राजु पालीवाल गजेंद्र पांडे प्रशांत गुप्ता प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योगेश जैन, रितेश शर्मा, परमेश्वर, विक्की जैन, प्रदिप जैन, राजू पारेख,भरत सोनी, लोकेश टक्कामोरे, हितेश जैन ने योगदान दिया.