Advertisement
नागपुर– नागपुर के आमदार निवास में करीब 300 लोगों को एक किट दी गई है.जिसमें सेनिटाइजर,टूथ ब्रश, पेस्ट,नहाने और हाथ धोने की साबुन शामिल है.
यह किट नागपुर के तहसीलदार पाटिल,सड़क विकास महामण्डल के संचालक दीपक दांडेकर, शिवसेना पदाधिकारी सिद्धू कोमजवार,प्रवीण देशमुख,आशीष देशमुख, अक्षय वाकड़े शामिल थे.