नागपुर: जूनियर ग्रुप डिस्ट्रिक्ट बेसबॉल चयन प्रक्रिया कल 4 दिसंबर को कामठी रोड स्थित पीडब्ल्यूएस कॉलेज ग्राउंड में होगी।
ट्रायल में भाग लेने वाले लड़के और लड़कियों की टीमें 10 दिसंबर से गडहिंग्लज, कोल्हापुर में होने वाले 16वें राज्य जूनियर बेसबॉल टूर्नामेंट में नागपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नागपुर जिला बेसबॉल संघ के सचिव जयकुमार रामटेके के अनुसार चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म एक जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2007 के बीच होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए जयकुमार रामटेके (9372004001) और डॉ. अमित टेंभुर्ने (8055446177) से संपर्क किया जा सकता है।