Advertisement
नागपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए और वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा जिला न्यायालय इमारत के सभी बार रूम में सेनिटायजर की व्यवस्था की गई है.
बार रूम में आने वाले सभी वकील और कर्मचारियों के लिए सेनिटायजर वितरित कर कोरोना वायरस से निपटने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
जिला न्यायाधीश एस.एम. मेहर, सत्र न्यायाधीश देशपांडे और सुनिल पाटिल ने सभी बार रूम के लिए सेनिटायजर वितरण किया.
साथ ही कोरोना वायरस और उस पर उपाययोजना के बारे में जनजागृति फैलाई. इस अवसर पर डीबीए के अध्यक्ष एड. नितिन देशमुख, एड. श्रीरंग भंडारकर, एड. समीर सोनी, एड. शबाना खान, एड. हर्षद पुराणिक आदि उपस्थित थे.