नागपुर: स्वाइन फ्लू से घबराने के बजाए उसके सर्दी, खांसी और बुखार के लक्ष्ण दिखाई देने पर तुरंत इसकी जांच कराएं। जिले में स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध कराने के िलए 19 दवा दुकानों पर टैमीफ्लू दवा उपलब्ध कराए गए हैं। अब तक पांच लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। 44 नमूनों में से 41 मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। बावजूद इसके जनता को घरबाने की जरूरत नही है। प्रशासन की ओर से इसके मार्गदर्शन के िलए जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय में जांच कराई जा सकती है। शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से लड़ने के िलए प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतेजामों का जायज जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने शुक्रवार को एक बैठक के माध्यम से लिया। बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. उमेश नवाडे भी उपस्थित थे।
बैठक में डॉ. उमेश नवाडे ने बताया कि इससे मृत 12 मरीजों में सात मरीज नागपुर के, 4 अमरावती व छिंदवाड़ा से एक मरीज का समावेश है। इसकी जांच के िलए मेयो अस्पताल में की गई है। उन्होंने बताया िक यहां मरीज अपनी जांच कराके जरूरत पड़ने पर स्वैब लेकर उसे जांच के लिए भेजें। उन्होंने बताया कि गर्भवति महिलाएं, बच्चों और बूढ़ों को इसके संक्रमण का अधिक खतरा रहता है। लिहाजा उन्हें सम्हलकर रहना चाहिए। टैमी फ्लू की दवा एमआरपी से अधिक कीमत पर ना खरीदें। शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, मेयो साथ ही ग्रामीण अस्पतालों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।