सीबीएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन
नागपुर– सीबीएसई की 10वी और 12वी की 2020 की परीक्षाएं फरवरी महीने से शुरू होने जा रही है। बोर्ड की ओर से परीक्षा सुचारु रूप से हो इसके प्रबंध किए जा रहे है। इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया के द्वारा फेक वीडियो, मेसेजेस, और यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर द्वारा गलत प्रचार किया जाता है.
जिसके कारण विद्यार्थी, अभिभावक और आम नागरिको में ग़लतफ़हमी बन जाती है। ऐसी किसी भी तरह भ्रम बनाने और कुछ भी गलत सोशल मीडिया में फैलाने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की सूचना सीबीएसई बोर्ड ने जारी की है।
बोर्ड ने भी आम नागरिकों से यह अपील की है की वे 2020 की परीक्षाओ के सुचारू संचालन के लिए बोर्ड के साथ सहयोग करे और अफवाहों को फैलाने में भाग न ले और आधारहीनता पर विश्वास न करे। सीबीएसई ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।