नागपुर: कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई हिंसक मारपीट के कारण पुरे देश के डॉक्टरों ने इसका विरोध किया है. देश के कई शहरों में इस घटना के विरोध स्वरुप आंदोलन किया जा रहा है. सेंट्रल मार्ड की अपील पर शहर के मेडिकल और मेयो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी शुक्रवार को हड़ताल की.
डॉक्टरों की यह हड़ताल सुबह से शाम तक जारी रही. डॉक्टरों की ओर से हॉस्पिटल के डीन को ज्ञापन भी दिया गया है. डॉक्टर सुबह मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के बाहर इक्कठा हुए और हाथ में पोस्टर लेकर पैदल मार्च भी किया. हॉस्पिटल के डीन ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया है. डॉक्टरों ने इस दौरान व्हीलचेयर पर बैठकर इस घटना का विरोध किया है.
इस दौरान डॉक्टरों की ओर से डीन को ज्ञापन देकर यह मांग की गई की डॉक्टरों को सुरक्षा दे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
हॉस्पिटल के करीब 300 डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल रहे.मेडीकल कॉलेज के मार्ड के अध्यक्ष डॉ. मुकुल देशपांडे और मेयो अस्पताल में डॉ. अंचलेश टेकाम ने हड़ताल का नेतृत्व किया. नागपुर में भी हॉस्पिटलों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है.