File Pic
नागपुर : शहर के मेडिकल अस्पताल में दूरदराज से मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. लेकिन अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर रोज डेरा लगाए बैठे कुत्तों को देखकर यहां की व्यवस्था अनुमान लगाया जा सकता है। इन कुत्तों को परिसर से हटाने के लिए कभी प्रयास नहीं किए गए। कहने को तो मेडिकल अस्पताल काफी बड़ा है, लेकिन अव्यवस्थाओं के मामले में यह किसी मनपा के दवाखाने जैसा ही प्रतीत होता है.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्था भी इसे बहुत अलग नहीं. यहां भी मुख्य दरवाजे पर ही श्वान सोते हुए नजर आते हैं. इन्हीं कुत्तों के पास पहरेदारी करते सुरक्षा कर्मियों को भी देखा जा सकता है. लेकिन वो भी इन कुत्तों को यहां से हटाने की जहमत नहीं उठाते. दोनों ही अस्पतालों में सैकड़ो की संख्या में रोजाना मरीज आते हैं. ऐसे में कुत्तों द्वारा उनको काटे जाने का खतरा लगातार बना रहता है जिससे किसी भी समय इन कुत्तों से नागरिकों को हानी पहुंचने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.